samachar factory

राजकुमार राव की “भूल चूक माफ” का ट्रेलर हुआ लॉन्च

राजकुमार राव की यह नई फिल्म तोड़ने वाली है सारे रिकॉर्ड

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक है। ट्रेलर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी पहली बार साथ नजर आए हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव वामिका गब्बी के साथ शादी की गुत्थी को सुलझाते नजर आए हैं।

2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन से होती है, जहां राजकुमार राव और वामिका गब्बी बैठे हुए नजर आते हैं और उनके परिवार वाले खड़े हैं। वहीं, पुलिस ऑफिसर को कहते हुए सुना जा सकता है कि इससे पहले ये दोनों दोबारा भाग जाए इनकी शादी करवा दीजिए। फिर वामिका के पिता कहते हैं कि ठीक है, दो महीने में सरकारी नौकरी ले आओ तो तितली (वामिका) तुम्हारी।

बस फिर क्या यही से सब कुछ शुरू होता है। इसके बाद राजकुमार राव भगवान के मंदिर में जाकर उनसे सरकारी नौकरी मांगते हैं और भगवान को तरह-तरह के ऑफर देते हैं। राजकुमार कहते हैं महादेव जल्दी से हमारी नौकरी लगा दीजिए हम अपना सिर मुंडवा लेंगे, तो कभी कहते हैं 16 सोमवार का व्रत रखेंगे, तो कभी आजीवन ब्रह्मचारी रहने की बात करते हैं। ऐसे में पीछे से कोई टोकता है कि मन्नत मांग रहे हो कि केबीसी खेल रहे हो?

फिल्म में खूब हंसी के डोज

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब राजकुमार राव की सरकारी नौकरी लग जाती है। इसके बाद उनकी शादी होने वाली होती है। लेकिन ऐसा कुछ होता है कि शादी का दिन ही नहीं आता। ऐसे में राजकुमार राव को एक पंडित जी बताते हैं कि उनसे किसी का दिल दुख गया है। ऐसे में राजकुमार राव सबसे भूल चूक माफ करने को कहते हैं। ट्रेलर में खूब हंसी के डोज हैं।

राजकुमार राव इन दिनों हर तरफ अपनी सक्सेस के कारण छाए हुए हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. उनकी नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का भी इंतजार हो रहा है. कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने काफी एन्जॉय किया था. राजकुमार अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को इंप्रेस कर रहे थे. अब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है जिससे कहानी और उसके किरदार के बारे में थोड़ा और अंदाजा लगाया जा सकता है.|

Exit mobile version