गूगल ने ऑफीशियली pixal 9a को लांच कर दिया है। यह हैंडसेट pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन है कंपनी ने इस फोन की कीमत के साथ डिस्काउंट का भी ऐलान कर दिया है ।यह फोन ip68 रेटिंग के साथ आता है ।
स्पेसिफिकेशन:-
कंपनी ने इसे lris ,obsidian,peony,porcelain कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। फोन की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी लेकिन फिलहाल गूगल ने सटीक सेल डिटेल का खुलासा नहीं किया है
ह फोन google tensor G4 प्रोसेसर पर चलता है। और एंड्रॉयड 15 के साथ आता है जिसे 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे स्मार्टफोन में 6.3 ACTUA OLED डिस्पले दिया गया है जो 120 HZ रिफ्रेश रेट और ₹2700 नीटस ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ।और 5100 एम की बैटरी है जो 23W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन और वीडियो के लिए pixel 9a 1/2 इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन क्लोज्ड लूप ऑटो फोकस और f / 1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल के मैन रियर कैमरे से लैस है यह 8x तक सुपर रेंज जूम को सपोर्ट करता है इसके अलावा सेटअप में एक 120 डिग्री फील्ड ऑफ f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है।
1-यह फोन tensor G4 चिपसेट के साथ आता है
2-इसकी मोटाई 8.9 मिलीमीटर है।
3-इसमें आपको मैटेलिक फ्रेम देखने को मिलेगी ।तथा टाइप सी टू सी चार्जिंग केबल दिया गया है।
4-Ip68 डस्ट एंड वॉटर रेजिस्टेंस है यानी 1.5 मीटर गहराई तक 30 मिनट तक आप इसको पानी में रख सकते हैं।
5-इसमें आप एक नॉर्मल सिम तथा एक E सिम डाल सकते हैं।
बैटरी:-
Pixel 9a में 5100 MAH की बैटरी है ।जो गूगल के 45 W पावर एडेप्टर और 7.5 W वायरलेस चार्जिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले 23 W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है ।
गूगल का कहना है कि हैंडसेट एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देता है और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड चालू होने पर 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है pixel 9a में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G ,4G LTE WiFi 6e ,ब्लूटूथ 5.3, NFC,GPS,Navic और यूएसबी 3.2 टाइप सी पोर्ट शामिल है ।इसमें स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन है बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट इन डिस्पले दिए गए हैं। इसका माप 154.7 * 73.3 * 8.9 mm और वजन 185.9 ग्राम है।
दूसरे किस फोन से तुलना है: –
गूगल ने भारतीय बाजार में अपना नया और सस्ता 5G फोन pixel 9a लॉन्च कर दिया है| यह स्मार्टफोन 5100mah की बैटरी और 48 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल के कैमरा सेटअप के साथ आता है ।इस फोन का सीधा मुकाबला आईफोन 16 e से होगा।
कैमरा:-
फोन और वीडियो के लिए pixel 9a 1/2 इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन क्लोज्ड लूप ऑटो फोकस और f / 1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल के मैन रियर कैमरे से लैस है यह 8x तक सुपर रेंज जूम को सपोर्ट करता है इसके अलावा सेटअप में एक 120 डिग्री फील्ड ऑफ f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है।
कीमत:-
गूगल ने इस फोन की भारत में कीमत 49999 रुपए रखी है यह फोन सिर्फ 8GB रेम प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।