कितने वैरिएंट में मिलेगी:-
Hyundai Exter CNG को देश में लॉन्च कर दिया गया है. ये कार डुअल-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है, जिसे कंपनी ने ‘हाई-सीएनजी डुओ’ नाम दिया है. एक्सटर का सीएनजी मॉडल तीन वेरिएंट में आ रहा है- S, SX और नाइट SX. एक्सटर में टाटा की सीएनजी कारों की तरह ही डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी वजह से बूट स्पेस काफी हद तक बचा रहता है|
जानिए कीमत के बारे में:-
Hyundai Exter CNG S वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Hyundai Exter CNG SX वेरिएंट की कीमत 9.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Hyundai Exter CNG Knight SX वेरिएंट की कीमत 9.38 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है|
इसके फीचर और इंजन कैपेसिटी:-
डुअल CNG-सिलेंडर सेटअप में कार के बूट में 30-30 लीटर के दो CNG सिलेंडर दिए गए हैं। इस सेटअप को टाटा ने पहली बार अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में पेश किया था। अब कंपनी की सभी CNG कारों में यही सेटअप मिलता है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये ये है कि इससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जबकि सिंगल सिलेंडर में बूट स्पेस न के बराबर मिलता है।
अपडेटेड एक्सटर CNG में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) भी दिया गया है। इससे कार को पेट्रोल से CNG मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है। यह फंक्शन टाटा की सभी CNG कारों में भी मिलता है।
कंपनी एक्सटर डुअल CNG-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा पंच के अलावा सिट्रोएन C3, रेनो काइगर, निसान मैगनाइट, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और इग्निस से होगा।
सेफ्टी फीचर कौन कौन से है:-
हुंडई ने सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करने के लिए एक्सटर में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें से 26 फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
हुंडई के अनुसार, मिनी SUV सेगमेंट में एक्सटर पहली कार है, जिसमें वॉयस कमांड के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल (फ्रंट और रियर) कैमरे के साथ डैशकैम दिया गया है। इसके साथ 2.31 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसे स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
डैशकैम फुल HD वीडियो रेजोल्यूशन को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स फ्रंट और रियर दोनों कैमरों से तस्वीरें ले सकते हैं। डैशकैम से मल्टीपल रिकॉर्डिंग के लिए ड्राइविंग (नॉर्मल), इवेंट (सेफ्टी) और वेकेशन (टाइम लैप्स) जैसे अलग-अलग रिकॉर्डिंग मोड्स मिलते हैं।