आईफोन 16 इसी से दो हफ्ते पहले ही बाजार में उतरा गया था। अब आईफोन 17 की झलक भी सामने आ गई है।
संभावित हैं कि आईफोन 17 अपने पांच मॉडल लॉन्च करने जा रहा है । इसमें पांच मॉडल में से एक मॉडल अगले साल लॉन्च होगा जिसका नाम होगा आईफोन 17 E |
इस बार आई फोन सीरीज डिफरेंट वर्जन होने वाली है उसके बाद जहां पर आपको सबसे नीचे I PHONE 17 देखने को मिलेगा जो की एक बेसिक वर्जन होने वाला है।
आईफोन अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन 17 air लॉन्च करने जा रहा है ।
जहां पहले आईफोन की मोटाई 8.25 MM होती थी वही आईफोन 17 और की मोटाई 5.5 MM होगी।
आईफोन 17 air के अंदर भी सिंगल कैमरा सेटअप आपको देखने को मिलेगा ।
आईफोन में जब अपना पहला फोन लॉन्च किया था उसी में दो कलर एक ही फोन में दिए थे उसके बाद पहली बार आईफोन 17 प्रो मैक्स में भी आपको दो डिफरेंट शेड्स देखने को मिल सकते हैं।
पिछले कुछ समय से देखा जाए तो आईफोन 16 की प्राइस लगातार नीचे गिरती जा रही है जिससे आईफोन 17 के अंदर काफी चेंज किए गए हैं जिससे उसकी प्राइस निरंतर बनी रहे फीचर्स में भी काफी चेंज किए गए हैं।
आईफोन 17 और बनाम आईफोन 17 प्रो मैक्स में सबसे बड़ा अंतर प्रोफाइल के अलावा आईफोन 17 प्रो मैक्स पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
यदि आप अल्ट्रावाइड शॉर्ट शूट करने और शक्तिशाली ऑप्टिकल जूम के साथ बहुत करीब पहुंचने में सक्षम होना चाहते हैं तो आईफोन 17 प्रो मैक्स संभवतः आपके लिए हो सकता है साथ ही आईफोन 17 प्रो मैक्स में संभावित थोड़ा बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी दी जाएगी।
लेकिन आईफोन 17 प्रो मैक्स संभव तक फीचर स्पेस और खासतौर पर कीमत के मामले में एप्पल की अगली फ्लैगशिप बना रहेगा। वही आईफोन 17 air और आईफोन 17 pro max की कीमतों में काफी बड़ा अंतर होने वाला है।
डिस्प्ले
आईफोन 17 और का डिस्प्ले 6.6 से 6.7 इंच की रेंज में हो सकता है इसलिए यह संभावित आईफोन 17 प्रो मैक्स की स्क्रीन से छोटा होगा आईफोन 16 प्रो मैक्स की तरह ही आईफोन 17 प्रो मैक्स में भी 6.9 इंच का बड़ा पैनल होगा।
आईफोन 17 प्रो मैक्स कैमरा सेटअप
आईफोन 17 प्रो मैक्स में फ्रंट कैमरा संभव है 24 मेगापिक्सल का होगा जो आईफोन 17 प्रो मैक्स सहित सभी आईफोन 17 सीरीज में समान ही होगा।
इसी बीच आईफोन 17 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल टेली फोटोलेंस संभावित 5x ऑप्टिकल जूम के साथ और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दोनों की सुविधा दी गई है इसलिए जो लोग सबसे अच्छे कैमरे फोन की तलाश में वह आईफोन 17 प्रो मैक्स को चुनना चाहेंगे।
आईफोन17 की सभी मॉडल की सभी स्पेसिफिकेशन यहां देख सकते हैं।
आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट
यह संभवत बाजार में सितंबर 2025 के पहले वीक में आने की संभावना है।