सनी देओल स्टारर फिल्म जाट ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठीक परफॉर्म किया है. इसने पहले दिन सिनेमाघरों में 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी शुक्रवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ इसके दो दिनों की कुल कमाई भारत में 16.50 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग के मुताबिक ये फिल्म वीकेंड में उछाल लेने के लिए तैयार है, जिसके परिणामस्वरूप आने वाले शनिवार को कमाई का आंकड़ा डबल डिजीट में पहुंच जाएगा.
मैत्री मूवी के बैनर तले बनी जाट फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और फिल्म की तमाम कास्ट मौजूद रही। हिंदी सिनेमा के चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में सनी पाजी का नाम शामिल है, जो किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा करना जानते हैं। गदर 2 से उन्होंने साबित कर दिखाया था कि समय के साथ फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। आइए जानते हैं कि जाट फिल्म के ट्रेलर में क्या खास देखने को मिला है।
ये सितारे भी आएंगे नजर
इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म को नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक्शन ड्रामा फिल्म है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की शुरुआत जंगलों के बीच एक रोमांचक एक्शन सीन से होती है, जहां राणातुंगा (रणदीप हुड्डा), उसका भाई सोमुलू (विनीत कुमार सिंह) और कुछ और साथी पेड़ों से लटक-लटककर जवानों के सिर काटते दिखते हैं। वैसे, पूरी फिल्म में आपको इतने कटे सिर दिखेंगे कि सिर चकरा सकता है। श्रीलंका से भारत में पुलिसवाले को रिश्वत खिलाकर अपने कुनबे के साथ घुसा राणातुंगा, आंध्र प्रदेश के 30 सुदूर गांवों को अपनी लंका बना डालता है। अपनी बर्बरता और खून-खराबे से वह गांववालों से जबरदस्ती उनकी जमीनें हथिया रहा होता है। तभी एक किसान से जवान बने ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह (सनी देओल) की एंट्री होती है। वह हाथ से इडली गिराने वाले मामूली गुंडे से सॉरी मांगते-मांगते लोकल भ्रष्ट नेता के जरिए सोमुलू और फिर राणातुंगा तक पहुंच जाते हैं, जो उसके पूरे साम्राज्य को ताश के पत्ते की तरह बिखेर देता है।
Movie रिव्यू
पहली बार हिंदी पट्टी का रुख करने वाले फिल्म के राइटर-डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी का लक्ष्य पहले सीन से साफ है। उन्हें सिर्फ एक मसाला एक्शन एंटरटेनर बनानी है, जिसे देखकर जनता कभी सीटी मारे, कभी चौंके तो कभी भावुक हो जाए। इसलिए, एक्शन के भरपूर डोज के साथ उन्होंने किसानों, बेटियों की व्यथा-कथा भी पिरोयी है। फिल्म का यह प्लॉट आपको शाहरुख खान और एटली वाली ‘जवान’ की भी याद दिलाएगा। गांव में अत्याचार करते खूंखार विलेन से आजादी दिलाने अवतरित होने वाले मसीहा की कहानी अस्सी के दौर में ले जाएगी।