samachar factory

मुंबई में एलिमिनेटर में गुजरात को 47 रन से हराया

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 47 रन से हरा दिया है ।

 

उसमें हेली मैथ्यू और नेटली सिल्वर में 77 -77 रन की पारियां खेली दोनों के बीच 133 रन की पार्टनरशिप हुई जिन्होंने मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। गुजरात के लिए गिब्सन ने दो विकेट लिए तथा 34 रन की पारी भी खेली।

वही टॉस हार कर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने यास्तिका भाटिया का विकेट पावर प्ले में ही गवा दिया उसके बाद हेली मैथ्यू और नेट सिल्वर ने बड़ी साझेदारी की।

मैथ्यू 50 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुई।

मेथी के बाद नेटली ने टीम को 200 पर पहुंचा नेेटली ने 41 गेंद में 77 रन की पारी खेली।

अंत में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आकर जबर्दस्त बल्लेबाजी की उन्होंने 12 गेंद में 36 रन बनाकर टीम का स्कोर 213 तक पहुंचा दिया।

वही बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले ही और में मुनि का विकेट गवा दिया। बाद में गिब्सन ने अच्छी खेलते हुए एक पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की लेकिन वह भी 34 रन बनाकर आउट हो गई।

गुजरात टाइटंस ने 112 रन के अंदर 6 विकेट गवा दिए जहां से उनका जीत पाना मुश्किल हो गया। और वही पूरी टीम 19.2 और में 166 रन पर ऑल आउट हो गई ।

हेली मैथ्यू को इसके लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

15 मार्च को मुंबई का मुकाबला दिल्ली से फाइनल में होगा

Exit mobile version