samachar factory

Raid 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

रेड 2 की रिलीज की एक्साइटमेंट के बीच अब हाल ही में मेकर्स ने अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और रितेश देशमुख स्टारर क्राइम थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें अमय पाठक का भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह रचेंगे, जिससे निकलना नामुमकिन होने वाला है। क्या पहले से ज्यादा दमदार है रेड 2 का टीजर, चलिए जानते हैं।

4200 करोड़ की रेड होने वाली है:-

रेड 2 के टीजर की शुरुआत होती है ताऊ जी उर्फ सौरभ शुक्ला के साथ, जिनको उनका भतीजा समझाता है कि टैक्स का मामला फाइल देकर तभी के तभी सुलझ जाता था, क्या जरूरत थी इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए राजा जी का बल बुलाने की। इसके बाद ताऊ जी बोलते हैं कि अब न जाने किसकी जिंदगी झंड कर रहा होगा वहां पाठक। यही से दूसरे शहर में दमदार एंट्री होती है इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पाठक (Ajay Devgn) की।

वीडियो यह देखे:-

दूसरे शहर में ट्रांसफर के बाद अमय पाठक के निशाने पर आते  दादा भाऊ, जिसके घर पर अमय पाठक 75वीं रेड डालते हैं। दोनों के बीच रेड 2 के टीजर में कई दमदार डायलॉग बोले गए हैं, जैसे ‘पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे? जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन कहते हैं कि ‘किसने कहा मैं पांडव हूं’ मैं तो पूरी की पूरी महाभारत हूं’।

कब होगी रिलीज:-

रेड 2, 2018 की क्राइम थ्रिलर रेड का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसे राज कुमार गुप्ता ने भी निर्देशित किया था। भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित, रेड 2 को टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। एक बार फिर निडर अधिकारी के रूप में देवगन के नेतृत्व में, यह फिल्म दर्शकों के लिए एक गहन सवारी पेश करने के लिए तैयार है।

अमय पटनायक का नहीं बदला अंदाज:-
अमय पटनायक ‘रेड’ से लेकर ‘रेड 2’ तक अब तक 73 रेड मार चुका है और 74 ट्रांसफर ले चुका है। इस दौरान ये इनकम टैक्स ऑफिसर अब तक 4200 करोड़ रुपए सीज कर चुका है। टीजर में इन आंकड़ों को दिखाने से साफ है कि अमय पटनायक का किरदार अब बड़ा हो चुका है, लेकिन उसका अंदाज अब तक नहीं बदला है। वो उसी तरह का साधारण और इमानदार अफसर है। जो सिर्फ अपने काम से काम रखता है। हालांकि, ये देखना होगा कि क्या इतने ट्रांसफर के बाद अमर पटनायक का पद बढ़ा है या वो अभी तक वो ही है।

ताऊजी का रोल क्या होगा:-

फिल्म के टीजर में दिखता है कि ‘रेड’ फिल्म का विलेन यानी सौरभ शुक्ला का किरदार रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी अब जेल में पहुंच चुका है। हालांकि, उसके अंदर अमय पटनायक का भय अभी भी है और इसीलिए वो अभी तक उससे बदला लेने की भी फिराक में लगता है। हालांकि, देखना ये होगा कि क्या सौरभ शुक्ला का किरदार आगे फिल्म की कहानी से जुड़ता है, या फिर वो सिर्फ कुछ सीन में ही नजर आएंगे।

 

 

Exit mobile version