Royal Enfield Classic 650 Price Features: भारत समेत दुनियाभर में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी सेगमेंट में सबसे पॉपुलर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड से नई क्लासिक 650 मोटरसाइकल लॉन्च है। यह बाइक देखने में भले कुछ हद तक क्लासिक 350 की तरह लगती है, लेकिन इसमें मॉडर्न डिजाइन के साथ ही शानगार कारीगरी का नजराना मिलता है। द ऑल न्यू क्लासिक 650 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,37,000 रुपये है। इसमें 650cc का इंजन है और यह 4 कलर ऑप्शन में बिकेगी। रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में कई आधुनिक फीचर्स और एक्सेसरीज दी गई हैं।
लुक-डिजाइन
नई क्लासिक 650 में रॉयल एनफील्ड की पुरानी बाइक्स का डिजाइन है, लेकिन इसे आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। 650cc के ट्विन मोटर प्लेटफॉर्म पर तैयार क्लासिक 650 में छोटे फेंडर और आगे की ओर झुका हुआ डिजाइन है। इसमें चौड़े टायर दिए गए हैं, जिससे यह बाइक और भी दमदार दिखती है। Classic 650 में क्लासिक जैसा ही फ्रेम है। इसमें चमकदार एल्यूमीनियम और क्रोम फिनिश है। बाद बाकी टियरड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट्स समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं, जो इसे देखने में जबरदस्त बनाती है।
कितना दमदार इंजन
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 में 648 सीसी की क्षमता का ट्विन सिलेंडर एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 47 हॉर्स पावर और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 14.7 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इस इंजन के साथ बाइक में छह स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कितनी है कीमत
रॉयल एनफील्ड की ओर से तीन वेरिएंट और चार रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के बेस वेरिएंट के तौर पर हॉटरॉड को Vallam Red रंग में ऑफर किया गया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.37 लाख रुपये है। इसी कीमत पर इसके Burntinghorpe Blue रंग को भी खरीदा जा सकता है। इसके बाद क्लासिल वेरिएंट को Teal रंग के साथ 3.41 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वेरिएंट Chrome को Black Chrome रंग के विकल्प में लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये है।
किनसे है मुकाबला
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 को बाजार में 650 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला BSA Gold Star 650, Kawasaki Vulcan S के साथ ही अपनी ही Shotgun 650 और Super Meteor 650 बाइक्स के साथ होगा। क्लासिक 650 में परफॉर्मेंस के लिए 647.95CC एयर/ऑयल-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 46.4hp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 मॉडल्स – इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर बियर, सुपर मेटियोर और शॉटगन में भी इस्तेमाल होता है।
19 इंच के व्हील के साथ डुअल चैनल ABS बाइक को रॉयल एनफील्ड शॉटगन के प्लेटफार्म पर डेवलप किया गया है। यही प्लेटफार्म इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मेटियोर 650 और शॉटगन 650 जैसी बाइक्स में भी इस्तेमाल होता है।
इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स का सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ 320mm का फ्रंट डिस्क और 300mm का रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक का वेट 243kg है।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ऑप्शनल नेविगेशन ट्रिपर पॉड का विकल्प भी है। ट्रिपर पॉड ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन,USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हार्डवेयर: ब्रेंकिंग और सस्पेंशन
क्लासिक 650 का मेन फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म शॉटगन 650 से लिया गया है। इसका फ्रंट सस्पेंशन 43 mm का टेलीस्कोपिक शोवा फोर्क है, जो 120 mm ट्रैवल देता है। जबकि रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जो 90 mm ट्रैवल देता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 320mm और रियर में 300mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, साथ ही डुअल-चैनल ABS भी स्टैंडर्ड फीचर के रूप में मौजूद है। यह बाइक स्पोक व्हील्स पर चलती है, जिसमें फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच का सेटअप है। इसमें ट्यूब वाले टायर्स मिलते हैं।