ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने भारत में हिंदी में करीब 9300 शो के लिए 67,000 से अधिक टिकटें बेचीं. बुधवार को सुबह 11 बजे तक फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के अपनी एडवांस बुकिंग से 1.93 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, ब्लॉक सीटों के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन करीब 6.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. किसी भी फिल्म के लिए प्री-सेल्स बिजनेस अक्सर धीमी गति से शुरू होता है. हालांकि बाद में यह बढ़ जाता है|
सलमान के लिए कौन से त्यौहार है लकी :-
भले ही सलमान खान ईद पर फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे अन्य फेस्टिवल्स का भी ध्यान रखते हैं. सलमान के फैंस दुनियाभर में हैं ऐसे में वे हर एक त्योहार का विशेष ध्यान रखते हैं. सलमान खान ईद के अलावा दिवाली और क्रिसमस के मौके पर भी अपनी फिल्में रिलीज कर चुके हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से ईद का त्योहार सलमान के लिए सबसे लकी नहीं रहा है. दरअसल दिवाली के मौके पर आई सलमान खान की टाइगर 3 अभी भी ओपनिंग डे पर उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है
फिल्म की रेटिंग्स:-
सिकंदर की ग्रैंड रिलीज से एक दिन पहले इसका पहला रिव्यू आखिरकार सामने आ गया है. ऑलवेज बॉलीवुड ने इसे 4 स्टार देकर इसके रिव्यू में लिखा, ”सिकंदर देखकर आपको सिनेमाई अनुभव मिलेगा. इस मूवी में जबरदस्त एक्शन के साथ इंटेंस ड्रामा और सामाजिक संदेश का मिश्रण देखने को मिलेगा. #सलमान खान एक जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं. इसके जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न अंत तक बांधे रखेगा. #रश्मिका मंदाना सहजता से भावना और तीव्रता को संतुलित करती हैं.”
ट्रेलर यहां देखे:-
सलमान ने फिल्म को लेकर क्या कहा:-
‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में सलमान खान से उनकी फिल्मों और ‘सिकंदर’ के हिट और फ्लॉप को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, ‘होली, दिवाली, न्यू ईयर, फेस्टिवल हो या फिर ना हो। लोग प्यार देते हैं। पिक्चर अच्छी हो या फिर बुरी हो। वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं।’ इसके बाद सलमान हंसने लगते हैं। इसके साथ ही होस्ट कहते हैं, ‘3-4 दिन में 200 सर।’ इसके बाद सलमान फिर से कहते हैं, ‘हां 200…100 तो बहुत पहले की बात है।’
जब सलमान से पूछा गया कि आजकल बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं, तो उन्होंने बिना घुमाए जवाब दिया- “जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी। इसमें मेरी भी फिल्में शामिल हैं। अगर मेरी फिल्म नहीं चली तो इसका मतलब है कि वो बुरी फिल्म थी। अगर फिल्म चल गई, तो वो अच्छी है।”
सलमान की पिछली 7 फिल्मों की कमाई:-
फिल्में | कलेक्शन (वर्ल्डवाइड) | बजट |
टाइगर 3 | 464 करोड़ रुपये | 300 करोड़ रुपये |
किसी का भाई किसी की जान | 184.6 करोड़ रुपये | 132.5 करोड़ रुपये |
अंतिम: द फाइनल ट्रुथ | 58.5 करोड़ रुपये | 40 करोड़ रुपये |
राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेंड भाई | 18.61 करोड़ रुपये | 90 करोड़ रुपये |
दबंग 3 | 218 करोड़ रुपये | 100 करोड़ रुपये |
भारत | 321 करोड़ रुपये | 100 करोड़ रुपये |
रेस 3 | 300 करोड़ रुपये | 185 करोड़ रुपये |
फिल्म की स्टार कास्ट:-
इस रविवार को सिनेमाघरों में डेब्यू करते हुए, सिकंदर की प्री-सेल टिकट संख्या 1,50,000 से अधिक है, जो अप्रैल 2023 में रिलीज हुई सलमान की आखिरी फिल्म से बहुत बड़ा अंतर है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी। उनके अलावा फिल्म में सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और अन्य ने भी अभिनय किया है।
सलमान की सक्सेस रेट:-
ऊपर टेबल में बताई गई सभी फिल्मो को जोड़ें तो सलमान ने 27 फ्लॉप , 37 हिट/एवरेज और 10 ब्लॉकबस्टर मिलाकर 74 फिल्में की हैं. इनमें से उनका सक्सेस रेट निकालने के लिए ब्लॉकबस्टर, हिट-सुपरहिट और एवरेज फिल्मों को एक कैटेगरी में रखे और फ्लॉप्स को एक कैटेगरी में, तो सलमान खान ने अपने करियर में 63.5 प्रतिशत से ज्यादा सफलता पाई है, तो वहीं उनका फेल्योर रेट 36 प्रतिशत के आसपास जाकर बैठता है.