samachar factory

भारतीय बाजार में होंडा की यह कर आ रही है तहलका मचाने :-

जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाली
यह एक फाइव सीटर SUV होगी। जिसकी प्राइसिंग चालू होगी संभवतः₹9 लाख रुपए से और इसका जो टॉप मॉडल है।आपको तकरीबन 15 लाख रुपए के अंदर दिया जा सकता है । इस कार में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो कि वेरिएंट E , वेरिएंट S और वेरिएंट VX होगा । यह कार मौजूदा वेरिएंट्स से एक कदम आगे हकार का लुक बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम देखने को मिलेगा । कार देखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही है । इसके फ्रंट में क्रोम stud फ्रंट ग्रील और इंटीग्रेटेड LED हैडलैंप दिया    डैशबोर्डac control
इसके लाइटिंग की बात करते हैं तो फ्रंट में आपको एलईडी हेडलाइट नीचे आपको एलईडी फॉग लैंप के लिए नई केसिंग के लिए फिर से प्रोफाइल किया जाएगा ।पीछे आपको एलइडी लाइट और आपको एलईडी इंडिकेटर दिए जाएंगे।

फोग लैंप

रियर सिंगल ब्लिंकर लाइट
इसमें आपको 16 इंचेज के एलॉय व्हील्स मिलेंगे।इसके व्हील आर्च पर चंकी प्लास्टिक क्लैडिंग इसे और भी दमदार बनाएगी ।

व्हील्स

और 192 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया जाएगा। अंदर से यह कार मौजूदा पीढ़ी के भारत स्पेक् अमेज की तरह ही दिखती है।यह लाल हाईलाइट के साथ ब्लैक थीम पर ही आधारित होगी। इसमें आपको 9 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम देखने को मिलेगा ।
इंजन

इसमें आपको ऑटो मेकर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आएगा ।जो कि 89 BHP /110NM का टॉर्क उत्पन्न करेगा।जिसमें आपको फाइव स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो भारत में किसी ओर कार में देखने को अब तक नहीं मिला है।

इंटीरियर से बात करते हैं तो आप 5 लोग आराम से ट्रेवल कर लोगे स्पेस और कंफर्ट को लेकर दिक्कत नहीं आती है ।lcd ड्राइवर डिस्प्ले भी इसमें देखने को मिलेगी ।

क्या यह एक सुरक्षित कार है

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग ,EBS AND EBD सिस्टम सब कुछ आपको इस कार में मिलेगा।

कंफर्ट सीट

फ्रंट सेंटर arm rest

इसे ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में पांच सितारा रेटिंग मिली है।

कब तक मार्केट में आएगी ।

तो यह भारत में 17 मार्च 2026 में लॉन्च होने वाली है ।

इसके प्रतिद्वंद्वी कार कौनसी है

इसको सीधी टक्कर निशान मैग्नाइट, renult kiger ,kia sonet,tata nexon,hundai venue और maruti ब्रिज्जा से मिलेगी।

Exit mobile version