वूमेन प्रीमियर लीग के विश्व मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हरा दिया |
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने तीन विकेट खोकर 199 का स्कोर बनाया कप्तान स्मृति मंधाना ने 53 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंचा
वही 200 रन का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी मुंबई इंडियंस के लिए नेट शिवर फ्रंट में सबसे ज्यादा 69 रन बनाए वहीं बेंगलुरु के लिए ऑलराउंडर स्नेहा राणा ने तीन विकेट लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया |
वही डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु जीत के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है|
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सीवर ब्रांड ने 69 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला आखिरी में संजीवन संजना (23 रन) कप्तान हरमनप्रीत कौर( 20 रन) हेली मैथ्यू( 19 रन)
अमनजोत को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन वह अपनी पारी को लंबी नहीं कर सके
एलिमिनेटर मुकाबले खेलेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस अगर यह मैच जीत लेती तो वह सीधे फाइनल में जगह बना लेती हारने की वजह से टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रह गई|
ऐसे में दिल्ली कैपिटल ने प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली है |
दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में होगा यह मुकाबला 13 मार्च को होगा एलिमिनेटर मुकाबले जीतने वाली टीम 15 मार्च को फाइनल में दिल्ली कैपिटल से भिड़ंत करेगी|